LATEST BREAKING: Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बड़े बेटे याइर (Yair Netanyahu) ने फेसबुक पर कुछ ऐसा लिखा

HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH)

Israel के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बड़े बेटे याइर (Yair Netanyahu) ने फेसबुक पर कुछ ऐसा लिखा, जिसके कारण उनका अकाउंट ब्लॉक (Yair Netanyahu Facebook Block) कर दिया गया. उनका फेसबुक अकाउंट 24 घंटे के लिए बंद रहा. ट्विटर पर उन्होंने फेसबुक के इस कदम को ‘तानाशाही’ बताया है.

 इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के मामले में मामला दर्ज करने की सिफारिश

फिलस्तीन अटैक के बाद याइर ने फेसबुक पेज पर लिखा था- ‘सभी मुसलमान इजराइल छोड़ दें.’ पीएम के बेटे ने लिखा- ‘क्या आपको पता कहां अटैक नहीं होते हैं? आइसलैंड और जापान में, क्योंकि वहां कोई मुसलमान नहीं है.’

वहीं बेंजामिन नेतन्याहू के बड़े बेटे याइर ने दूसरा पोस्ट लिखते हुए बताया कि कैसे शांति रह सकती है. उन्होंने लिखा- ‘या तो सभी यहूदी इजराइल छोड़े या फिर मुसलमान. मुझे लगता है दूसरा ऑप्शन सही है.’ गुरुवार को वेस्ट बैंक में एक बस्ती के पास एक बस स्टेशन पर हुए हमले में दो सैनिकों को गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने ये पोस्ट लिखा.

 

Related posts

Leave a Reply