LATEST BREAKING : माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज ट्रैफिक पुलिस दसूहा ने शीशे तथा नम्बर प्लेट पर प्रैस, पुलिस, आर्मी लिखने वालों पर चलाया डंडा 

DASUYA/HOSHIARPUR (TANNU,ASHEESH RAMPAL)

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद एस एस पी होशियारपुर के दिशा निर्देश पर डीएवी एस पी दसूहा अनिल भनोट के नेतृत्व मे दसूहा ट्रैफिक पुलिस   की टीम ने अपने दो पहिया तथा चार पहिया वाहन पर प्रैस, पुलिस, आर्मी इत्यादि लिखने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए 20 के करीब चालान काट दिए ।

इसके अलावा कई लोगों के शीशे भी साफ करवा कर उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी देकर भी छोड़ दिया गया ।ट्रैफिक इंचार्ज अजमेर सिंह ने नम्बर प्लेट पर शेरो शायरी करने वालों को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के लोग कदापि बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।उन्होंने प्रैस, पुलिस आर्मी आदि का प्रयोग करने वालों को भी इनके प्रयोग से बचना चाहिए ।

क्योंकि इन शब्दों की आड़ मे कई असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो रहे थे ।माननीय हाईकोर्ट के फैसले से ऐसे लोगों पर भी नकेल कसी जा सकेगी ।उन्होंने लोगो से इस अभियान मे पुलिस से सहयोग करने की अपील

Related posts

Leave a Reply