LATEST BREAKING -साऊथ कोरिया से नूगा बैसट के मैनेजिंग डायरेक्टर बे होशियारपुर के सिटी सेंटर में पहुंचे

HOSHIARPUR 26 अप्रैल (ADESH PARMINDER SINGH) साऊथ कोरिया से नूगा बैसट के मैनेजिंग डायरेक्टर बे होशियारपुर के सिटी सेंटर में पहुंचे। इस दौरान नूगा सेंटर होशियारपुर पहुंचने पर उन्का जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा होशियारपुर के एमडी मनदीप सिंह व स्टाफ ने भी हार पहना कर उन्का स्वागत किया।

इस दौरान मैडम HARJOT जीएम ,मैडम प्रवीन, प्रीती मैडम, अमन मैडम, दीक्षा मैडम भी उन्के साथ थे। इस दौरान उन्होंने सीनियर जर्नलिस्ट आदेश परमिंदर सिंह से भी बातचीत की। इसके अलावा जिला होशियारपुर से आए हुए अनेक लोगों को भी उन्होंने संबोधित किया।

संबोधन करते हुए डायरेक्टर बे ने कहा कि आज के युग में जीवन शैली एैसी बन चुकी है कि हर आदमी तनाव से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि सेहत के लिए कसरत व सुबह की सैर बेहद जरूरी है।

उन्होंने बताया कि टरमेनियम एक एैसी चीज है जो कि तनाव व एलर्जी व कई अन्य बिमारियां दूर करने में सहायक है। इस दौरान उन्होंने नूगा बेस्ट कंपनी के अनेक परोडक्टस के बारे में भी विसतार सहित बताया।

 

Related posts

Leave a Reply