LATEST :: BUREAU ASHWANI : पंजाब में कोरोना से 14वीं मौत, जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित पाए गए मरीज की हुई मौत

पंजाब में कोरोना से 14वीं मौत, जिला गुरदासपुर में कोविड़-19 संक्रमित पाए गए मरीज की हुई मौत 
Gurdaspur 16 April ( Ashwani) :- 
जिला गुरदासपुर से बुरी खबर आई है। जिसमें ब्लाक काहनूवान के गांव भैणी पसवाल के कोविड़-19 संक्रमित मरीज की गुरुवार को मौत हो गई है। मरीज की मौत अमृतसर के सरकारी मेडिकल कालेज में दोपहर 12.30 बजे हुई। उक्त मरीज वैंटिलेटर पर था। इसकी पुष्टी जिला प्रशासन की ओर से की गई। मरीज मंगलवार को कोविड़ पाजिटिव पाया गया था। 
गौर रहे कि मरीज गुरदासपुर में अभी तक एकमात्र कोविड़ संक्रमित मरीज था। इसके संपर्क में आने वाले 57 से ज्यादा लोगो को प्रशासन की ओर से ट्रेस कर लिया गया है। जिसमें से अभी तक 44 मरीजों के सैंपल नैगेटिव आए है तथा 13 के नतीजों का इंतजार है।

Related posts

Leave a Reply