LATEST CANADIAN DOABA TIMES : पिछले12 घंटों में 30 लोगों की मौत और कोरोना वायरस के 547 नए मामले आए April 10, 2020April 10, 2020 Adesh Parminder Singh DELHI (CDT NEWS) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इसमें 5709 सक्रिय हैं, 504 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 199 लोगों की मौत हो गई है। देश में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या डराने वाली है। कोविड-19 संक्रमण के गंभीर संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र ने एक दिन में सबसे अधिक पॉजिटिव केस और मौत के मामले सामने आए हैं। अकेले गुरुवार को ही राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 229 केस सामने आए, जबकि 25 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के अब तक 1364 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है, वहीं 97 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को राज्य में 150 केस और 18 की मौत का आंकड़ा सामने आया था। कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने की जो दर बुधवार को 6.2 प्रतिशत थी, वह गुरुवार को 7.1 प्रतिशत हो गई। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...