LATEST: CBSE 12वीं कक्षा STUDENTS के लिए परीक्षा संबंधी बड़ी ख़बर

CBSE KE 12वीं कक्षा STUDENTS के लिए परीक्षा संबंधी बड़ी ख़बर

चंडीगढ़ :  : सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की अटकलों को खारिज कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

बोर्ड ने उन सभी रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस की वजह से 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द की जा सकती है। सीबीएसई ने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय लिया गया है। बोर्ड का साफ कहना है कि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर अगर कोई भी निर्णय लिया जाएगा तो उसे आधिकारिक तौर पर सूचित किया जाएगा।

छात्र कर रहे हैं परीक्षा रद्द करने की मांग
कोरोना महामारी के कारण अब सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा भी रद्द करने की मांग होने लगी है। इसके पहले बोर्ड कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द कर चुका है। सीबीएसई के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान छेड़ रखा है।

Related posts

Leave a Reply