Latest News :- छेड़छाड़ के आरोपियों ने पुलिस को घर में बंद करके पीटा

शाहजहांपुर :-  छेड़छाड़ की सूचना पर आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिसकर्मियों को दबंगों ने घर में बंद करके पीटा। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे तो पथराव भी किया, जिसके बाद थाने से पहुंचे अतिरिक्त फोर्स ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद कस्बे में आसपास के थानों का फोर्स भी बुला लिया गया।

जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर में जागरण के दौरान कलान कस्बे में दबंगों ने एक बच्ची से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर बच्ची के घरवालों को पीटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर थाने से कस्बा इंचार्ज तीन सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। दुस्साहसिक घटना की सूचना मिलते ही मिर्जापुर और परौर थाने की पुलिस भी कलान पहुंच गई। पुलिस पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। 

Related posts

Leave a Reply