LATEST CONGRESS : चब्बेवाल हलके के सुनैहरी भविष्य के लिए एक बार फिर ईमानदार नेता डा. राज कुमार को चुनाव मैदान में उतारा : डा. जतिंदर कुमार

डा. राज कुमार की सफलता के साथ जुड़ा है हलका चब्बेवाल का सुनैहरी भविष्य:ऋ डा. जतिंदर कुमार
– डा. जतिंदर ने गांव मैली में डा. राज कुमार के हक में किया प्रचार
होशियारपुर :  संस्था कोशिश के को-चेयरमैन डा. जतिंदर कुमार ने डा. राज कुमार के हक में गांव मैली में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करते हुए लोगों के रूबरू हुए। इस अवसर पर लोगों को कांग्रेस पार्टियों की नीतियों, डा. राज कुमार द्वारा हलके के विकास के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किए है उनसे जनता को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के साथ किए वायदे पूरे करने के साथ-साथ प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर फिर से चला दिया है।

उन्होंने कहा कि चब्बेवाल हलके के सुनैहरी भविष्य के लिए एक बार फिर डा. राज कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है क्योंकि डा. राज कुमार ईमानदार नेता होने के साथ-साथ जनता की भलाई के कार्य करने में हमेशआ आगे रहते हैं और हलके की समस्याओं को अच्छी तरह जानते है। इस अवसर पर बंटी सरपंच, तिवाड़ी, रोकी   समिति मैंबर आदि गांव निवासी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply