LATEST NEWS: अब्ब 7 कांग्रेसी पार्षदों ने जिला भाजपा होशियारपुर के बारे किया बड़ा खुलासा , कही यह बड़ी बात

होशियारपुर (ग्रोवेर ,जसपाल ढट्ट, सोढ़ी ): होशियारपुर की जनता द्वारा नगर निगम चुनावो में बुरी तरह से नकारे गए श्रीमती राकेश सूद, बिट्टू भाटिया और जिंदू सैनी आदि अपनी हार से बौखलाए हुए कांग्रेस के कद्दावर नेताओं को छुटभेया बता कर घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।

उक्त बात का खुलासा करते हुए कांग्रेसी पार्षद अशोक मेहरा,पार्षद विजय अग्रवाल तथा पार्षद एडवोकेट पवित्तरदीप ने संयुक्त रूप में जारी बयान में कहा कि छुटभैया नेता तो भाजपाई हैं जिन्हें जनता ने बुरी तरह नकारा है। ऐसी बयान बाजी करने की बजाय इन्हें चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। भाजपाई भूल गए हैं कि वह जिस तीक्ष्ण सूद का गुणगान कर रहे हैं वह पहले ही जनता का विश्वास खो चुके हैं। इसीलिए होशियारपुर की जनता ने तीक्ष्ण सूद को लगातार दो बार बुरी तरह पराजित करके घर बैठा दिया है इसे बेशर्मी की हद कहेंगे कि जनता द्वारा नकारे गए भाजपाई अनाप-शनाप बयान दे रहे और मजाक का पात्र बन रहे हैं।

भाजपाइयों द्वारा जे. सी. टी. की जमीन के केस का जो झूठ और बे बुनियादी आरोप लगाया जा रहा है उसका केस माननीय हाई कोर्ट और माननिय लोकपाल में विचाराधीन है। भाजपाइयों द्वारा मान योग लोकपाल और माननीय हाई कोर्ट को प्रभावित करने के मूर्खतापूर्ण बयान का जवाब देते कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कोई भी बड़ी से बड़ी ताकत या कोई व्यक्ति मान योग हाईकोर्ट और मान योग लोकपाल को प्रभावित नहीं कर सकता।

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भाजपाइयों को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए और जनता द्वारा दी गई निगम चुनावो में शर्मनाक हार को स्वीकार कर आत्म विश्लेषण करना चाहिए कि लोग इन्हें बार-बार क्यों नकार रहे हैं। उपरोक्त भाजपाई आतम विश्लेषण करने की बजाय आसमान की तरफ थूक रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद हरविंदर सिंह, पार्षद मुकेश मल्ल कांग्रेस नेता गुरदीप कटोच बिटटू तथा राजिंदर सिंह परमार आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply