LATEST NEWS: राषट्रपति मैडल हासिल करने वाले बागोवाल निवासी मोहिंदर पाल चेची बने डीएसपी

राषट्रपति मैडल हासिल करने वाले बागोवाल निवासी मोहिंदर पाल चेची बने डीएसपी

नवांशहर (जोशी) पंजाब सरकार की ओर से डीएसपी रैंक पर पदोनित किए गए इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की लिस्ट में नवांशहर की तहसील बलाचौर के गांव बागोवाल निवासी मोहिंदर पाल ने भी तरक्की हासिल की है। डीएसपी बने मोहिंदर पाल वर्तमान समय में खन्ना रह रहे हैं। बागोवाल निवासी दिलबाग राय चेची के घर पैदा हुए डीएसपी महिंदर पाल चेची का जन्म 1953 में हुआ था तथा 1971 में बतौर सिपाही पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। इसके बाद उन्होंने पंजाब के कई जिलों में अलग अलग पदों पर सेवाएं दी थीं तथा 1996 व 2004 में उन्हें राष्ट्रपति मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। महिंदर पाल चेची के डिप्टी बनाए जाने पर सरपंच बाल किशन खेपड़, राज कुमार बजाड़, बब्बू चेची, एक्साइज इंस्पेक्टर अशोक कुमार, एएसआई धर्मपाल, एएसआई बंसी लाल, एएसआई कर्णजीत सिंह, रामपाल चेची, ओंकार चेची, विनोद चेची, हैड कांस्टेबल कर्ण कुमार, एएसआई राकेश कुमार ने खुशी व्यक्त की है।  

Related posts

Leave a Reply