#LATEST NEWS GGDSD : जीजीडीएसडी कॉलेज हरियाणा ने कर दिया कमाल

जीजीडीएसडी कॉलेज हरियाणा के बी कॉम विभाग चौथी और द्वितीय का नतीजा रहा शानदार

हरियाना (शर्मा)

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज मेन रोड हरियाना के छात्रों ने बीकॉम सेमेस्टर चतुर्थ और द्वितीय के नतीजे में बढ़िया प्रदर्शन किया है कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकॉम सेमेस्टर चौथा में जसमीत कौर ने 454 अंक हासिल करके प्रथम स्थान सिमरनजीत कौर ने 414 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया पलक ने 400 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया ठीक इसी प्रकार बीकॉम सेमेस्टर दूसरे में जसदीप गिल ने 439 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान मुस्कान ने 435 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान जबकि जशन वर्मा ने 393 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है इस अवसर पर कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष डॉ देशबंधु और कालेज कमेटी के सचिव डॉक्टर गुरदीत कुमार शर्मा अच्छे अंक लेकर पास विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव कुमार ने कहा है कि अच्छे अंक प्राप्त करने में कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता और उनके अध्यापकों का भी कड़ी मेहनत का फल है और साथ में उन्होंने बीकॉम विभाग के अध्यापकों को भी शुभकामनाएं दी है

 

Related posts

Leave a Reply