LATEST NEWS: अभिनेता सोनू सूद के 6 दफ्तर पर इंकम टैक्स विभाग की रेड

मुंबई : -अभिनेता सोनू सूद के 6 परिसरों में इंकम टैक्स विभाग की टीमें पहुंची हैं। अभी यह जानकारी सामने आनी बाकी है कि टीमें सर्वे के लिए पहुंची हैं या फिर ये एक रेड है। सूत्रों के मुताबिक, आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़े छह जगहों का सर्वे किया। हालांकि कोई भी दस्तावेज जब्त नहीं किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद इंकम टैक्स विभाग की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया है। सोनू सूद कोरोना काल की शुरुआत के बाद से लोगों की मदद के लिए काफी मशहूर हुए हैं। कड़े लॉकडाउन में लोगों को घर पहुंचाना हो या किसी बीमार को दवा उन्हें मदद की थी। सोनू सूद के इस कदम की खूब तारीफ होती रही है।

 कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं.

 

Related posts

Leave a Reply