LATEST NEWS : होशियारपुर में खुद आकर 106 वर्षीय व 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ओर से मतदान

106 वर्षीय व 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ओर से मतदान

होशियारपुर, 20 फरवरी:
पंजाब विधान सभा चुनाव-2022 संबंधी होशियारपुर जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों में हर आयु वर्ग के वोटरों की ओर से वोट के अधिकार का प्रयोग करने के दौरान काफी उत्साह दिखाई दिया। जहां नौजवान, दिव्यांगजन, महिला वोटर मतदान करने के लिए आगे आए, वहीं सीनियर सिटीजन भी वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए अग्रिम कतार में नजर आए।

गांव नंदन की 106 वर्षीय महिला श्रीमती जीओ ने बूथ नंबर 28 पर पहुंच कर अपनी वोट पोल की। इसके अलावा 102 वर्षीय श्रीमती शकुंतला देवी ने बूथ नंबर 187, बैंक कालोनी होशियारपुर में अपना मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चाहे 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वोटरों को घरों में ही वोट डालने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई थी, पर इन बुजुर्ग महिलाओं ने खुद बूथों पर जाकर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग किया।
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बुजुर्ग महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर वोटर को अपना मतदान कर मजबूत लोकतंत्र में हिस्सा डालना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से 3 बजे तक करीब 45 प्रतिशत पोलिंग हुई।

 

Related posts

Leave a Reply