LATEST : SMO डॉक्टर बिंदु गुप्ता, मेडिकल अफसर डॉ रमनदीप कौर की अध्यक्षता में पल्स पोलियो संबंधी बैठक

 बटाला DOABA TIMES (शर्मा) सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर बिंदु गुप्ता (CHC GHROATA ) मेडिकल अफसर डॉ रमनदीप कौर (PHC GHIALA) की अध्यक्षता में PHC GHYALA  में पल्स पोलियो संबंधी बैठक की गई,

इसमें आने वाली तारीख 19, 20 और 21 जनवरी को पल्स पोलियो प्रोग्राम अधीन 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाई जाए ताकि बच्चों को पोलियो की बीमारी से बचाया जा सके,

इस अवसर पर हेल्थ वर्कर जगन्नाथ, सुखविंदर कौर, आशा वर्कर कांता, निर्मला, उर्मिला, ज्योति, हरकिशन और श्वेता शर्मा उपस्थित थे. 

Related posts

Leave a Reply