LATEST – कांग्रेसी सरपंच की गुंडागर्दी से गांववासी परेशान तीक्षण सूद से की इंसाफ की मांग

Hoshairpur (Sukhwinder, Vicky Julka) : न्यू कलोनी चौहाल निवासी श्रीमती आशा मोरिया तथा सपुत्र मनोज मोरिया ने पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद से आज उनके कार्यालय में मिल कर फरियाद कि की उन के गांव में सरपंच नरिंदर कुमार की गुंडागर्दी तथा धक्केशाही दिन व दिन बड़ती जा रही है।

उस ने बताया की सरपंच ने उसे मकान बनाने के लिए जो फलैट वेचा था न ही वह फलैट का रकबा पूरा कर रहा है और न ही रजिस्टी के मुताबिक गली पूरी कर रहा है। वह अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वह उसे बेबजहा गली गलोच करके धमकाकर परेशान करता रहता है। उसकी इन हरकतों की विडिओग्राफी की गई है तथा एस.एस.पी होशियरपुर से मिल कर लखती शिकायत तथा वीडियो क्लिप भी पुलिस को दी गई है।

 

सरपंच पर अभीतक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की परन्तु उल्टा हमें तंग करने के लिए तथा अपनी जायदात छोड़ कर जाने को मजबूर करने के लिए उसने हमारे पिने के पानी की सप्लाई बंद करनी शुरू कर दी। श्री सूद ने पीड़त को आश्वासन दिया कि उस को हर सम्वभ मदद दी जायेगी तथा अगर पुलिस ने सही कार्यवाही न की तो मामले की शिकायत मनवा अधिकार आयोग के पास भेजी जाएगी। इस मौके पर राज नारयण , दर्शन सिंह , कुलवंत सिंह पांच भी हाजिर थे।

Related posts

Leave a Reply