LATEST : कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, दसूहा ने ब्रेनफीड द्वारा प्राप्त किया  ‘ब्रेनफीड स्कूल एक्सीलैंस अवार्ड 2020’ का पुरस्कार 

DASUYA (JAGTAR GILL, PARDEEP)  कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, दसूहा अपनी उपलब्धियों और बढ़िया शिक्षा प्रणाली के कारण दिन प्रति दिन सफलता की ऊँचाइयों को छूह रहा है तथा हर क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के कारण चार चाँद लगा रहा है   ब्रेनफीड द्वारा 7वीं नैशनल कान्फरैंस 2.0 करवाई गई तथा कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, दसूहा को ‘ब्रेनफीड स्कूल एक्सीलैंस अवार्ड  2020’  प्राप्त हुआ है जोकि पूरे स्कूल के लिए बहुत ही हर्ष की बात है।इस पुरस्कार समारोह का आयोजन न्यू देहली के कराउन प्लाज़ा, रोहिनी में किया गया ।
स्कूल द्वारा इस सम्मान को प्राप्त करना अपने आप में बहुत प्रशंसनीय बात है।यह सम्मान स्कूल ने देश के श्रेष्ठ 500 स्कूलों में से प्राप्त किया है।ब्रेनफीड द्वारा यह अवार्ड विभिन्न बातों को ध्यान में रख कर दिया गया  है। कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, दसूहा ने बैस्ट सी बी एस ई स्कूल, इनोवेटिव प्रैक्टिस, को–करिकुलर एक्टीविटीस, क्रिएटिव स्कूलस तथा बोर्डिंग स्कूल इत्यादि श्रेणियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में प्राप्त किया है।यह सम्मान स्कूल ने छात्रों की शिक्षा के स्तर को समृद्ध बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्राप्त किया है।स्कूल द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है।  स्कूल के प्रिंसीपल श्री अनित अरोड़ा जी ने स्कूल की इस उपलब्धी पर हर्ष प्रकट करते हुए स्कूल स्टाफ को बधाई दी और कहा कि यह समूह स्टाफ की मेहनत का ही परिणाम है कि आज हमारा स्कूल हर स्तर पर इतनी उपलब्धियाँ और ख्याति प्राप्त कर रहा है तथा स्कूल को और ऊँचाइयों पर लाने के लिए और कड़ी मेहनत करने का विश्वास भी दिलवाया।  इस अवसर पर वासल ऐजूकेशन ग्रुप के प्रधान श्री के.के.वासल, स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल, डायरेक्टर ईना वासल तथा            सी• ई•ओ• राघव वासल समूह स्कूल स्टाफ को बधाई दी और कहा हमारा स्कूल  क्षेत्र में अच्छी सुविधाएँ देने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रहा है तथा इसके साथ ही अपने   विद्र्यािर्थयों   को हर सुविधाएँ प्रदान कर रहा है       जिसके    साथ हमारा स्कूल और ज्यादा ऊँचाइयों पर पहुँचे और दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे।

Related posts

Leave a Reply