AMERICA : अमेरिका- सिआटल, यूएसए की धरती के निवासी रनजीत तेजी का धर्मिक सिंगल टरैक रीलीज हो चुका है। इसको हर नौजवान व धार्मिक लोग पसंद कर रहें है।
इसको लिखा है हरदयाल सिंह चीमा ने और संगीत दिया है मशहूर संगीतकार पंकज अहूजा ने। यह पेशकश साइरन मियूजिक कंपनी और शिंदा नेहवाला की है जबकि यह वीडियो नीमा सोसन की तरफ से तैयार की गई है।
गोलड युवी, रAजीत बेदी की अगुवाई में लवनीत सिंह और तरुन कुमार ने इस वीडियो में अदाकारी निभाई है। यू टियूब चैनल पर इसकी धूम इस कदर है कि इसको 10 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है।
रनजीत तेजी गायक को आप 001-253-200-8768 व 98767-54041 पर संपर्क कर आप अपने विचार या इफर लिखत गीत भी भेज सकते हो अगर उनको पसंद आया तो वह गा भी सकते हैं। पंजाब के इस प्रसिद गायक ने जो गीत गाया है इसको अमेरिका, कैनेडा व चंडीगढ़ में फिलमाया गया था। सुबह-सुबह अमृत वेले उठकर संगत इसका खूब आनंद मान रही।
– BALWINDER BALAM

EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp