Latest : गढ़दीवाला में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जबरदस्त कर्फ्यू की पालना करवाई गई 

गढ़दीवाला में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जबरदस्त कर्फ्यू की पालना करवाई गई 
गढ़दीवाला 23/3/2020  🙁 YOGESH GUPTA SPL.correspondent ) डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर अपनित रिएत के दिशा निर्देश अनुसार गढ़दीवाला में कर्फ्यू दुपहर 2 बजे से पूर्ण तोर पर लगाया गया ।
जिसमे (एस एच ओ) बलविंदर सिंह भुल्लर , नायब तहसीलदार निर्मल सिंह , कारजसाधक अफसर सिमरजीत सिंह ढींडसा ने व्यापार मंडल के प्रधान के साथ मीटिंग कर उन्हें दुकान  बंद करने को कहा उन्होंने कहा कि दुकानदार भी प्रशासन का साथ दे ता जो इस कोरोना नामक बीमारी से हम सब मुक्ति पा सकें । इस मौके पर समूह पुलिस स्टाफ अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे । 

Related posts

Leave a Reply