LATEST.. घायल मादा सांभर भटकता हुआ रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा,वाइल्ड लाइफ विभाग ने रेसक्यू..more Read..

पठानकोट 2 जून (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : चक्की दरिया के साथ लगते रिहायशी क्षेत्र में अचानक एक घायल मादा सांभर भटक कर पहुचं गई। जिसको वाइल्ड लाइफ विभाग की ओर से रेसक्यू सेंटर में पहुंचाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ वाइल्ड लाइफ राजेश महाजन ने बताया कि कुछ दिन पूर्व डमटाल के जंगलों में जो आग लगी थी। यह उसका परिणाम है कि खाने व पानी पीने के तलाश में मादा सांभर भटक कर चक्की की ओर आ गई।

जिसको कुत्तों ने घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े 6 बजे लोगों ने सूचित किया था। जिसके बाद सात बजे के करीब उनकी टीम मौके पर पहुँच गई। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात सांभर को रेसक्यू कर कथलौर सेंचुरी में ले जाया गया। जहां उसका पूरी तरह से उपचार किया गया है जिसके बाद उस पर निगरानी रखने हेतु सेंचुरी में बनाए से सेंटर में रखा जायेगा जहां उस पर एक सप्ताह निगरानी रखी जाएगी ओर उसके बाद उसे बापिस कथलौर सेंचुरी में छोड़ दिया जायेगा।

Related posts

Leave a Reply