LATEST : जिला पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

PATHANKOT (RAJINDER RAJAN BUREAU CHIEF) जिला पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। आरोपी काहनपुर निवासी बोधराज पर थाना शाहपुरकंडी जबकि प्रेम नगर निवासी सुनील पर थाना सुजानपुर में मामला दर्ज किया गया है।

सुनील को जमानत पर रिहा किया गया है। पहले मामले में थाना शाहपुरकंडी के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी पंगोली चौक में ढाबे पर काहनपुर निवासी बोधराज अवैध रूप से शराब बेचता है, पुलि टीम छापामारी करने पहुंची तो बोधराज प्लास्टिक बोरी लेकर बाहर खड़ा था, जोकि पुलिस को देख भाग निकला। बोरी में से 20 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। वहीं दूसरे मामले में सुजानपुर थाना के हेड कांस्टेबल ने अजीजपुर मोड़ पर लगाए नाके दौरान प्रेम नगर निवासी सुनील कुमार को 7500 एमएल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

Related posts

Leave a Reply