LATEST: डा. अनूप फिर बने डीएवी सीएमसी अध्यक्ष, प्रिं. आनंद सचिव

डा. अनूप फिर बने डीएवी सीएमसी अध्यक्ष, प्रिं. आनंद सचिव

होशियारपुर (आदेश ) साल 2021-22 के लिए  डीएवी कालेज मैनेजमेंट कमेटी होशियारपुर के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आयोजित कमेटी की बैठक में डा. अनूप कुमार को एक बार फिर से सर्वसम्मति से डीएवी कालेज मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रिंसिपल (रिटा.) डीएल आनंद को फिर से डीएवी कालेज मैनेजमेंट कमेटी का सचिव चुना गया।प्रिं. आनंद ने बताया कि प्रो. आरएम भल्ला को उपाध्यक्ष, प्रो. शरणजीत सैनी को संयुक्त सचिव,  हरीश चंद्र शर्मा को खजानची और वाईपी जोशी को सचिव मुफ्फसिल स्कूल्ज सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान डा. अजय बग्गा, बलजीत सिंह सैनी, नवरोज शर्मा, हरीश चंद्र शर्मा और स्वर्ण कुमार को डीएवी कालेज मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मनोनीत किया गया।

Related posts

Leave a Reply