LATEST : थाना शाहपुरकंडी पुलिस ने एक चोर को काबू करने में सफलता प्राप्त की -थाना प्रभारी मनदीप सलगोत्रा

PATHANKOT (RAJINDER RAJAN BUREAU CHIEF) थाना शाहपुरकंडी पुलिस ने एक चोर को काबू करने में सफलता प्राप्त की है l इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि सोमवार को सब इंस्पेक्टर सहैल चन्द ने डिफेंस रोड़ पर नाका लगाया हुआ था कि इसी दौरान उनको गुप्त सूचना मिली कि बीते महीने इंडस्ट्रीज ग्रोथ सेंटर रानीपुर चिकला में एक वकील के घर चोरी करने वाला आरोपी क्षेत्र के आसपास खड़ा है l गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सहैल चंद ने आरोपी को काबू कर लिया l

थाना शाहपुरकंडी पुलिस ने पकड़े गए आरोपी रोहित कुमार उर्फ़ रिक्की पुत्र सहदेव सिंह निवासी गंदला लाहड़ी (सुजानपुर ) के खिलाफ  दिनांक 23 दिसंबर एफआईआर नंम्बर 106/19  आई पी सी 457/380/427 के तहत केस दर्ज़ किया हुआ है l उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के ख़िलाफ़ अलग अलग थानों में पहले भी केस दर्ज़ है l उन्होंने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा l

Related posts

Leave a Reply