latest : नौजवानों को पैरों पर खड़ा करने के लिए सहायक साबित हो रही है घर-घर रोजगार योजना: डिप्टी कमिश्नर

– मैगा रोजगार मेले संबंधी अधिकारियों के साथ की बैठक 

HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH, SATWINDER SINGH)

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु  की गई घर-घर रोजगार योजना नौजवानों को पैरों पर खड़ा करने में सहायक साबित हो रीह है। वे आज फरवरी में लगने वाले मैगा रोजगार मेले संबंधी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नौजवानों को अधिक से अधिक नौकरियां प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से घर-घर रोजगार योजना की शुरु आत की गई है।

श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि फरवरी में रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर में मैगा रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए अधिकारी नौजवानों को अधिक से अधिक जागरु क करें, ताकि नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने नौजवानों को अपील करते हुए कहा कि घर-घर रोजगार योजना संबंधी वैबसाइट

www.ghargharrozgarpunjab.gov.in पर जानकारी हासिल की जा सकती है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में जहां नौजवानों को अलग-अलग कोर्स करवा कर हुनरमंद बनाया जा रहा है, वहीं जिला रोजगार ब्यूरो कार्यालय भी खोला गया है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह कार्यालय नौजवानों को रोजगार के मौके मुहैया करवाने के अलावा उनका मार्ग दर्शन भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि रोजाना 40 विद्यार्थियों को इस कार्यालय का दौरा करवा कर उनको उत्साहित करने के साथ-साथ काउंसलिंग, घर-घर रोजगार योजना व अन्य विशेष जानकारी दी जा रही है।

इस मौके पर अतिरिक्त  डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री हरबीर सिंह, जिला रोजगार जनरेशन व ट्रेनिंग अधिकारी श्री जसवंत राय के अलावा बहुतकनीकी कालेज, सरकारी आई.टी.आई., मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर, बैंकों आदि के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply