Latest : पत्रकारों ने डीसी ईशा कालिया को किया सम्मानित

होशियारपुर (आदेश परमिंदर सिंह) अपनी लगन, मेहनत और इमानदारी की प्रतीक श्रीमति ईशा कालिया का तबादला चंडीगढ़ में जल एवं सेनीटेशन विभाग में हो गया है। होशियारपुर आने से पहले वह फाजलिका में बतौर डिप्टी कमीशर तायनात थे। जिला होशियारपुर के पत्रकारों द्वारा उनकी विदायगी पर उन्को यादगारी चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीसी ईशा कालिया ने ना सिर्फ मीडिया बल्कि तमाम जिला निवासियो से मिलते रहे सहयोग का भी धन्यवाद किया है।

इस दौरान सीनियर पत्रकार दलजीत अजनोहा ने उन्को अपनी लिखत पुस्तक भी भेंट की।

इस अवसर पर होशियारपुर न्यूज के संपादक बिट्ट कश्यप, पंजाब क्राइम न्यूज के संपादक प्रशोत्म दड़ोच, सीनियर पत्रकार दलजीत अजनोहा व विनोद कौशल, ललित तिवाड़ी, नटवर लाल, हरप्रीत बतरा, जगतार गिल, प्रदीप कुमार, मनु रामपाल और दोआबा टाइम्स के संपादक आदेश परमिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply