latest : मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम श्रद्गपूर्वक  मनाया गया 

बच्चों के प्रेम से माता पिता की आंखे नाम हुई 
मुकेरियां 4/2/2020 (योगेश गुप्ता) श्री राम द्वार बाहरले मंदिर हाजीपुर में संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा द्वारा चलाये गए अभियान मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक मनाया गया  । इस कार्यक्रम दौरान भारी संख्या में माता पिता अपने बच्चों सहित पहुंचे । इस उपरांत सबसे पहले बच्चों ने अपने माता पिता को फूल मालाएं पहनाई ,उनका पूजन व आरती उतारी । इसके बाद सभी बच्चों ने अपने माता पिता के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया व उन्हें गले लगाया । इसके बाद बापूजी के साधक जे एन शर्मा जी कंदरोड़ी वालो ने बोलते  हुए कहा कि श्री बापूजी द्वारा चलाये गए यह अभियान देश के हर कोने कोने में मनाया जा रहा है । 14 फरबरी को मनाये जाने वाले एक गन्दे त्योहार  वैलेनटाइन डे की बजाए हमे अपने माता पिता का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेने चाहिए । वैलेंटाइन डे एक विदेशी त्योहार है जो हमारे आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक जहर का प्याला है जो की तेजी से बढ़ता जा रहा है । इसकी बजाय अगर हम अपने माँ बाप का आदर व सन्मान करेंगे,तो आगे चल कर हमारे बच्चे भी हमारा सम्मान करेंगे । जिन घरों में माँ बाप का सन्मान होता है उन घरों के बच्चे भी संस्कारवान बनेंगे । संस्कारी बच्चे हर तरफ़ से उन्नति ही करेंगे ।

Related posts

Leave a Reply