latest :  रंगरलिया मनाते हुए दो जोड़ों को कर लिया गिरफ्तार, होटल के मालिक सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

 पठानकोट ( राजेंद्र राजन ब्यूरो चीफ) पठानकोट की थाना तारानगर थाना तारा घर गढ़ पुलिस ने एक होटल में रेड कर दो जोड़ों को रंगरलिया मनाते हुए होटल में से काबू कर लिया है.
  पुलिस ने  जानकारी दी है कि based on information, एक टोल प्लाजा के नजदीक एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है इस दौरान पुलिस ने तुरंत उक्त होटल पर रेड किया. और रंगरलिया मनाते हुए दो जोड़ों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि होटल के मालिक सहित पांच आरोपियों को ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट 19 के तहत दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और  बताया जल्द ही आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा

Related posts

Leave a Reply