latest : राजपूत  सभा  ने  केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश जी  कंडी में  डिफरेंस  अकैडमी स्थापित करने की  मांग की

गढ़दीवाला/DOABA TIMES (योगेश गुप्ता स्टाफ रिपोर्टर)  पंजाब के कंडी क्षेत्र में समस्याएं पंजाब के अन्य क्षेत्रों से अलग है इस संबंध में दुष्यंत मिन्हास महासचिव राजपूत सभा ने ओमप्रकाश केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कंडी क्षेत्र के नौजवानों की ज्यादा रुचि फौज में नौकरी करने की है और उनका कारगिल की जंग में मैं भी बड़ा योगदान रहा है उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर और नौजवानों के भविष्य को मुख्य रखते हुए और उनकी कुर्बानी और देश के प्रति जज्बे को देखते हुए जिला होशियारपुर की कंडी में डिफेंस एकेडमी स्थापित की जानी चाहिए ताकि क्षेत्र के नौजवानों को डिफेंस एकेडमी से शिक्षा प्राप्त करने में आसानी हो सके.

उन्होंने कहा इसके साथ ही कंडी क्षेत्र के नौजवानों के परिवारों को अपने बच्चों को कहीं दूर ट्रेनिंग भेजने से राहत मिलेगी और इसके साथ ही कंडी क्षेत्र के परिवारों को आर्थिक राहत भी मिलेगी .

इस दौरान इस दौरान कंडी क्षेत्र का विकास भी होगा उनकी बातचीत को और सुझाव को केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सोमप्रकाश ने बेहद गंभीरता से लिया और भरोसा दिलाया कि कंडी क्षेत्र में डिफेंस एकेडमी के अलावा शिक्षा व रोजगार ऊंचा उठाने के लिए वह जल्द से मांग केंद्र के समक्ष रखेंगे और कंडी के विकास के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे.

Related posts

Leave a Reply