LATEST : वाटर वर्क्स उत्तम गार्डन कॉलोनी में फोरमैन अमीरचंद तथा रमेश चंद्र टेक्निशियन रिटायरमेंट होने पर विदाई पार्टी का आयोजन, विशेष रूप से एसडीओ रोहित राणा शामिल हुए

सुजानपुर/PATHANKOT 29 जनवरी (RAJINDER RAJAN BUREAU CHIEF) पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन जिला पठानकोट द्वारा वाटर वर्क्स उत्तम गार्डन कॉलोनी में फोरमैन अमीरचंद तथा रमेश चंद्र टेक्निशियन रिटायरमेंट होने पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से एसडीओ रोहित राणा शामिल हुए

 

इस मौके पर डिपार्टमेंट के अधिकारियों तथा यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से फोरमैन अमीर चंद, टेक्नीशियन रमेश चंद्र को स्मृति चिन्ह उपहार भेंट करके सम्मानित किया गया इस मौके पर एसडीओ रोहित राणा, एसडीओ साहिल सैनी ने कहा कि वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन विभाग में दोनों कर्मचारियों 32 वर्ष बेदाग सेवा की है तथा विभाग में की गई इनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा इस मौके पर यूनियन के प्रधान रजिंदर कुमार ,चेयरमैन सतीश शर्मा ,महासचिव सुरेश कुमार, स्टेट कर्मचारी दल के यूनियन के प्रधान युद्धवीर सिंह, कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह,कुलदीप शर्मा ,पवन कुमार ,गुरदीप चंद, जूनियर इंजीनियर कुलदीप मन्हांस, असिस्टेंट इंजीनियर रमेश कुमार, जूनियर इंजीनियर प्रदीप शर्मा, इंजीनियर संजीव सैनी, इंजीनियर दिनेश लोरिया, रिटायर एसडीओ वी के सोनी, रिटायर एसडीओ आर एन महाजन,बलवीर सिंह ,गणेश शर्मा , गुरवीर सिंह, अमरजीत सिंह, विजय कुमार ,गोवर्धन सिंह, राजन कुमार, अमृत पाल शर्मा, मैडम रामदुलारी ,अजय कुमार ,अविनाश चंद्र ,विजय कुमार, महेंद्र पाल, करण सिंह, मदन लाल, बलवंत सिंह ,अश्विनी शर्मा ,रमेश कुमार , वीरेंद्र कुमार, महेंद्र पाल, प्यार सिंह,उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply