विधान सभा चुनावों में अमन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल: एस.एस.पी
– जिले की 7 विधान सभा क्षेत्रों में 6583 पैरा मिलेट्री, सी.ए.पी.एफ व जिला पुलिस के जवान तैनात
– आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी एक्ट के अंतर्गत 71, एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत 86 व आम्र्स एक्ट के अंतर्गत किए गए 4 मामले दर्ज, 165 गिरफ्तार
– जिले के 23 नाकों, 126 एफ.एस.टी व एस.एस.टी टीमें 24 घंटे तैनात है फोर्स
– पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बूथों पर 67.7 प्रतिशत सैंटर आम्र्ड पुलिस फोर्स है तैनात होशियारपुर, 19 फरवरी:
एस.एस.पी. श्री ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि जिले में शांतिपूर्वक व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अमन व कानून की स्थिति बनाए रखने के लिए पैरा मिलेट्री व जिला पुलिस के 6583 जवान तैनात है, जिनमें 2887 पैरा मिलेट्री व 3696 सैंटर आम्र्ड पुलिस फोर्स(सी.ए.पी.एफ) व जिला पुलिस के जवान तैनात है। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथों 949 सी.ए.पी.एफ. की फोर्स है जो कि पोलिंग बूथों पर लगाई गई फोर्स का 67.7 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 126 फ्लाइंग स्कवायड टीम(एफ.एस.टी) व स्टैटिकल सर्विलेंस टीम(एस.एस.टी) के अलावा जिले के 23 नाकों जिनमें 12 इंटर स्टेट व 11 इंटर डिस्ट्रिक्ट शामिल है, पर फोर्स 24 घंटे शिफ्टों के हिसाब से ड्यूटी दे रही हैं।
एस.एस.पी ने बताया कि नाकों पर लगी फोर्स की निगरानी के लिए नाकाबंदी एप बनाई गई है, जिसे मोबाइल के माध्यम से अधिकारी व आब्जर्वर जिले के अलग-अलग नाकों पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरों की मदद से लगातार चैक कर रहे हैंं। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी एक्ट के अंतर्गत 65 आरोपियों के खिलाफ 71 मामले दर्ज किए हैं, जिनसे 266250 एम.एल.अवैध शराब, 2164350 एम.एल. शराब व 464110 लीटर लाहन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि एन.डी.पी.एस. व आबकारी एक्ट के अंतर्गत दर्ज मामलों में 165 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें एन.डी.पी.एस के अंतर्गत 100 व आबकारी एक्ट के अंतर्गत 65 आरोपी शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से हिमाचल पुलिस की मदद के पंजाब-हिमाचल सीमा के गांवों गंगवाल व उलेरियां में दबिश कर वहां से 1,40,000 किलो लाहन जब्त कर नष्ट करवाई थी। पकड़े गए आरोपियों से मिली सूचना पर दोबारा इसी स्थान पर किए गए एक्शन में 45 हजार किलो लाहन फिर पकड़ी गई थी। इसके अलावा दसूहा के गांव टेरकियाना में भी आबकारी टीम के साथ मिलकर पुलिस ने 3,40,00 लीटर लाहन को कब्जे में लेकर नष्ट करवाया था।
श्री ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि इसी तरह एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई में जिला पुलिस की ओर से 100 आरोपियों के खिलाफ 86 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें आरोपियों से 2701 ग्राम नशीला पाउडर, 28.7 चूरा पोस्त, 0.979 किलो अफीम, 556 ग्राम हैरोइन, 4422 प्रतिबंधित कैप्सूल, 2066 प्रतिबंधित टैबलेट्स, 94 इंजेक्शन जब्त किए गए। इसके अलावा आर्म एक्ट के अंतर्गत 9 आरोपियों के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनसे 7 पिस्तौलें, एक मैगजीन व 57 कारतूस बरामद किए गए हैं।
एस.एस.पी ने बताया कि जिला पुलिस ने ड्रग्ज के कारोबार में संलिप्त वांछित आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी बीनेवाल को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है, जिस पर एन.डी.पी.एस. के 17 मामले दर्ज है। आरोपी से 3 लाख 27 हजार रुपए ड्रग मनी, 50 नशीले टीके व 100 ग्राम हैरोइन भी बरामद की गई है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
—
- Delhi Assembly Elections: Arvind Kejriwal Predicts Over 60 Seats, Calls for Women’s Active Participation
- ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵਿੱਚ ਕੋਈ ਗ੍ਰਨੇਡ ਧਮਾਕਾ ਨਹੀਂ ਹੋਇਆ: ਸੀਪੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਭੁੱਲਰ, ਅਫਵਾਹਾਂ ਨਾ ਫੈਲਾਉਣ ਦੀ ਚੇਤਾਵਨੀ
- ਡੋਨਾਲਡ ਟਰੰਪ ਵੱਲੋਂ ਕੈਨੇਡਾ ‘ਤੇ ਲਗਾਏ ਟੈਰਿਫ ਤੋਂ ਬਾਦ ਟਰੂਡੋ ਨੇ ਕੀਤਾ ਇਹ ਐਲਾਨ, ਮੈਕਸੀਕੋ ਨੇ ਵੀ ਦਿੱਤੀ ਪ੍ਰਤੀਕਿਰਿਆ
- ਚੋਣਾਂ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਕਾਂਗਰਸ ਦੁਆਰਾ ‘EAGLE GROUP’ ਦਾ ਗਠਨ ਇੱਕ ਸਰਗਰਮ ਕਦਮ, ਵੋਟਰ ਲਿਸਟ ਵਿੱਚ ਗੜਬੜੀ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰਨ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਟੀਮ ਬਣਾਈ
- 5 ਫਰਵਰੀ ਨੂੰ ਛੁੱਟੀ ਸਰਕਾਰੀ ਛੁੱਟੀ ਘੋਸ਼ਿਤ
- ਜ਼ਮੀਨੀ ਕਬਜ਼ੇ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਝਗੜਾ: ਦੋ ਧਿਰਾਂ ਵਿਚਕਾਰ ਗੋਲੀਬਾਰੀ, ਤਿੰਨ ਜ਼ਖ਼ਮੀ
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp