latest ; श्री अमित शाह ने छोटे-छोटे कार्याकर्ताओं को पत्र लिखकर उनकी हौंसला अफजाई की -सुधीर शर्मा

होशियारपुर, 30 जून (SUKHWINDER, JULKA, SATWINDER) भाजपा के जिला सचिव सुधीर शर्मा की भाजपा पार्टी द्वारा गुरदासपुर लोक सभा चुनाव में डियूटू लगाई गई थी। इस दौरान भाजपा के उम्मीदवार सनी दियोल ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ को बड़े अंतर से हराकर जीत अजिर्त की थी। भाजपा के राष्टृीय अध्यक्ष अमित शाह ने सुधीर शर्मा द्वारा गुरदासपुर लोक सभा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यो को सरहाते हुए उन्हें एक प्रशंसा पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आप सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बड़े-बड़े अभियानों, कार्याक्रमंों में बिना थके दिन-रात मेहनत कर पार्टी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

उन्होंने लिखा है कि अगामी समय में भी अपा संगठनात्मक कार्या में भी अपनी सक्रिय सहिभागता निभाते रहेंगे और यह विजय आपके कठोर परिश्रम के बिना संभव नहीं थी। इस लिए वह आप सभी के अभारी हैं। इस संबंध में सुधीर शर्मा ने दैनिक सवेरा से बातचीत करते हुए कहा है कि पार्टी अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने उन जैसे छोटे-छोटे कार्याकर्ताओं को पत्र लिखकर उनकी हौंसला अफजाई की है जिसके लिए वह उनका धन्यावाद करते हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए दिन-रात काम करते रहेंगे।

Related posts

Leave a Reply