latest : श्री गुरू रविदास महाराज मंदिर नौजवान सभा प्रेम्गढ़ की तरफ से वार्ड नंबर 32 और वार्ड नंबर 42 को सेनिटाइज किया

श्री गुरू रविदास महाराज मंदिर नौजवान सभा प्रेम्गढ़ की तरफ से वार्ड नंबर 32 और वार्ड नंबर 42 को सेनिटाइज किया
होशियारपुर (आदेश) होशियारपुर के मुहल्ला प्रेमगढ़ में श्री गुरू रविदास महाराज मंदिर नौजवान सभा प्रेम्गढ़ की तरफ से वार्ड नंबर 32 और वार्ड नंबर 42 को सेनिटाइज किया गया।

इसमें प्रधान सुरिंदर शिंदा, मोनू मल्ल, अशोक मल्ल, डिंपल मल्ल, कमल मल्ल, राहुल आनंद, गौरव अनंद, दविंदर कुमार शामिल थे। इन सभी सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और अन्य लोगों से भी एक मीटर की दूरी बनाएं रखे। गले ना मिलें और ना ही हाथ मिलाए।

Related posts

Leave a Reply