LATEST : सुरक्षा परिषद में रूस के यूक्रेन हमले पर अहम प्रस्ताव आज, भारत से समर्थन की उम्मीद : रूस

नई दिल्‍ली : 

रूस के यूक्रेन पर हमले केचलते  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को इस मुद्दे पर अहम प्रस्ताव लाया जाएगा. भारत भी सुरक्षा परिषद का  सदस्य है और मौजूदा दौर में वो यूएन सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भी कर रहा हैं. इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव के बीच रूस ने उम्मीद जताई कि भारत उसका साथ देगा. रूस के यूएन में अधिकारी रोमन बाबुश्किन ने कहा कि भारत में उन वजहों को लेकर गहरी समझ है कि जिसके कारण यूक्रेन में आज ये हालात पैदा हुए हैं.

रूस लगातार  भारत से समर्थन की ओर देख रहा है. दोनों देशों के बीच विशेष और रणनीतिक साझेदारी के चलते हम नइ दिल्‍ली से समर्थन की उम्‍मीद लगाए हैं. माना जा रहा है कि यूएन के मसौदा प्रस्ताव में रूस की सैन्य कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की जा सकती है. 

Related posts

Leave a Reply