latest -होशियारपुर- फगवाड़ा बाईपास के नजदीक फोकल प्वांइंट के पास महिला का शव मिला

होशियारपुर- होशियारपुर- फगवाड़ा बाईपास के नजदीक फोकल प्वांइंट के पास एक बुजुर्ग महिला का शव मिला है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल और पहुंची और जांच शुरू कर दी।
इस सबंध में ए.एसआई परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फोकल प्वाईंट के पास किसी महिला का शव पड़ा है। शव को सिविल अस्पताल में पहचान के लिए रखा गया था और आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला है कि महिला का नाम पारवती देवी निवासी सुंदर नगर है। उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार महिला ने अपने घर वालों को बताया था कि वह बिहार जा रही है लेकिन वह इधर-उधर घूमती रही और उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। उन्होंने कहा कि महिला की मौत कुदरती मौत लग रही है और बहरहाल वह मामले की जांच कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Reply