latetst : गांव नन्दन की नवनिर्वाचित पंचायत को तीक्ष्ण सूद ने किया सम्मानित

HOSHIARPUR, SATWINDER SINGH, R.S. JULKA पंचायती चुनावों में गांव नंदन की नवनिर्वाचित  पंचायत को पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री तीक्ष्ण सूद व अन्य भाजपा नेताओं ने नंदन गांव के नवनिर्वाचित सरपंच पवन कुमार के साथ पंच जगतार सिंह पंच भूपिंदर सिंह,पंच कुलविंदर कौर,पंच रमनप्रीत कौर को सम्मानित किया।
इस मौके पर श्री सूद ने कहा कि नंदन गांव में बतौर सरपंच स सुखबीर सिंह ने विकास कार्यो को पहल के आधार पर करवाया और गांव का नाम रोशन किया था। नवनिर्वाचित पंचायत भी जिसमें बुजुर्ग पंच व युवा महिला पंचों का सुमेल है,गांव की बेहतरी के लिए काम करेगी।
श्री सूद ने कहा कि नंदन गांव में विकास कार्यो को अब नवनिर्वाचित पंयायत आगे गांववासियों के सहयोग से आगे बढ़ायेगी।केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं को गांव में लागू करवा कर गांववासियों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस मौके पर नंदन के नवनिर्वाचित सरपंच पवन कुमार ने कहा कि गांव में सर्वपक्षीय विकास कार्यों को तरजीह दी जाएगी।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण अरोडा,देहाती मण्डल महामंत्री सुखबीर सिंह,अमरजीत लाडी,रमेश ठाकुर,यशपाल शर्मा,गुरजीत सिंह वधावन,रवि कांत शर्मा,रघुवीर बंटी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply