LATSET : वार्ड नंबर 7 के सौ-फीसदी  घरों  में  पहुंचेगा सीवरेज तथा पिने का पानी : राकेश सूद

HOSHIARPUR (ADESH) वार्ड नंबर 7  की पार्षद श्रीमती राकेश सूद ने अपने वार्ड के मोहल्ला शालीमार नगर में आज  सीवरेज  तथा वाटर सप्लाई के बचे हुए कामों की शुरुयात  करवाई।इस मौके पर श्रीमती सूद ने कहा  कि तीन वर्ष पूर्व अकाली-भाजपा सरकार  के समय मुख्यमंत्री के सलाहकार रहते हुए श्री तीक्ष्ण सूद के प्रयासो से होशियारपुर को केंद्र की अमृत स्कीम  मिलने का सौभाग्य  प्राप्त हुया था ।

 

परन्तु पंजाब में कांग्रेस सरकार आने के कारण  अमृत स्कीम के कार्य रोक दिये गए अब श्री सोम प्रकाश केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रयासो से इस स्कीम के कार्य शुरू किये गए हैं।  जिससे लोगों को तीन साल से लटकी स्कीम के अंतर्गत राहत मिली है। श्रीमती सूद ने कहा कि वार्ड नंबर 7  के शालीमार नगर तथा बुधराम कॉलोनी के रहते काम एक-दो महिनो में ही मुकमल हो जायेगे। जिससे वार्ड नंबर 7 सौ-फीसदी  सीवरेज तथा वाटर सप्लाई युक्त हो जायेगा।  इस मौके पर विनोद शर्मा, सतीश कौशल,अवतार सिंह,शारदा जी,दर्शन कौशल, अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply