LETEST…हल्का विधायक दसूहा विकास के नाम पर लोगों को गुमराह न करें : संजीव मन्हास


केंद्र सरकार की और से वित्त कॉमिशन ग्रांट के तहत ब्लॉक् तलवाड़ा की पंचायतों को गांव के विकास के लिए भेजे 8,51,32042 रुपये

दसूहा 27 मार्च (चौधरी) : आज तलवाड़ा मण्डल के गांव बरिंगली में मंडल अध्यक्ष सुभाष बिट्ट की अध्यक्षता में मोर्चो के अध्यक्षओ की बैठक हुई जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मन्हास विशेष रूप मे शामिल हुए।इस मौके जिला अध्यक्ष संजीव मन्हास ने हल्का विधायक पर दोष लगाते हुए कहा कि विधायक की और से लोगों को विकास के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।मन्हास ने बताया कि एक वर्ष के अंदर ब्लॉक तलवाड़ा की पंचायतों को केंद्र सरकार की और से वित्त कमिशन ग्रांट के तहत 8 करोड़ 51लाख 32 हजार 42 (85132042)रुपये ऑनलाइन पंचायतों के एकाउंट में डाले जा चुके हैं।और केंद्र सरकार की तरफ से एक किश्त और भी मिलने वाली है। मन्हास ने कहा के गांव के विकास के लिए मोदी सरकार अपनी पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऑनलाइन ग्रांटे सीधे पंचायतो के अकाउंट में डाल रही है ।
पर दुःख की बात है कि हल्का विधायक केंद्र सरकार की ग्रांट पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं ।उन्होंने कहा के विधायक बताय के उन्होंने आर डी एफ़ के तहत हल्के विकास के लिए क्या किया है। उन्होंने ने कहा के आज जितने भी पंचायतों द्वारा गांव में विकास के काम चल रहे हैं वह सभी केंद्र सरकार द्वारा भेजी ग्रांट से ही चल रहे।इस मौके संजीव मन्हास ने कहा के अब जनता खुद भी सूझवान है झूठ बोलकर जनता को गुमराह लम्बे समय के लिए नहीं किया जा सकता।इस मौके उनके साथ मंडल अध्यक्ष सुभाष बिट्ट,युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद कुमार मिठू,किसान मोर्चा अध्यक्ष तिलक राज,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ओंकार सिंह,महला मोर्चा अध्यक्ष मंजू बाला ,एस सी मोर्चा अध्यक्ष ओंकार सिंह आदि भाजपा वर्कर उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply