LETEST..सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर हुए हमले के विरोध में विभिन्न अध्यापक तथा प्रिंसिपल जत्थेबंदियों द्वारा रोष प्रदर्शन कर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग सबंधी सौंपा विज्ञापन


(सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल मसानियां के गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए विभिन्न अध्यापक एवं प्रिंसिपल जत्थेबंदियों के नेता)

गुरदासपुर / कादियां 4 मार्च(अश्वनी / अविनाश) : कादियां गत दिवस निकटवर्ती गांव मसानियां के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल राकेश शर्मा पर हुए हमले को गम्भीरता से लेते हुए आज समूह अध्यापक जत्थेबंदियों तथा प्रिंसिपल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मसानियां के स्कूल में पहुंच कर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों द्वारा एसएसपी पुलिस जिला बटाला को एक मांग पत्र सौंपा गया कि किस प्रकार सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों तथा प्रिंसीपलों में सहम का माहौल पाया जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी पुलिस जिला बटाला को गम्भीरता से विचार करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।इस अवसर पर जानकारी देते हुए मास्टर कैडर यूनियन के प्रधान बलदेव सिंह बुटर  ने बताया कि गत दिवस निकटवर्ती गांव सेखवां के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में घुसकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा फायरिंग की गई इसी प्रकार कस्बा घुमाण के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के गेट के पास खड़े विद्यार्थी को  बाहरी अनसरों द्वारा तेजधार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया।

अब तीसरी घटना मसानिया के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में घटी है जहां पर प्रिंसिपल राकेश शर्मा द्वारा शरारती तत्वों को स्कूल के गेट के बाहर खड़े होने सम्बन्धी अंकुश लगाने हेतु गांव के सरपंच को शिकायत की गई जिस पर बौखलाहट में उक्त शरारती तत्वों द्वारा स्कूल परिसर में प्रिंसिपल कार्यालय में घुस कर  प्रिंसिपल राकेश शर्मा के सिर पर रिवाल्वर के बट से वार किया गया तथा उसे जख्मी कर दिया गया।  प्रिंसिपल रविंदरपाल सिंह चहल प्रिंसिपल अमरजीत सिंह भाटिया प्रिंसिपल कुलवंत सिंह रामलाल आदि ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस को सख्ती अपनाने के लिए आग्रह किया है। स्कूल परिसर में उपस्थित सभी कर्मचारियों अध्यापकों एवं प्रिंसीपलों द्वारा 1 कमेटी बनाई गई है ताकि भविष्य में अगर प्रिंसिपल राकेश शर्मा पर किसी प्रकार का कोई दबाव बनाया जाता है तो वह कमिटी ही निर्णय लेगी कि इस सम्बन्ध में क्या कार्रवाई की जानी चाहिये। वहीं विभिन्न जत्थेबंदियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ऐसी घटनाओं पर रोष जाहिर करते हुए स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया गया तथा घर से भागे हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग भी की गई वहीं आस पास के गांव तथा शहरों में रहने वाले लोगों ने ऐसी घटनाओं पर अपने अफ़सोस   व्यक्त करते हुए ।कहा कि इन शरारती तत्वों के पास यह हथियार कहां से आ रहे हैं इसकी गहनता से जांच की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। उनका मानना है कि सरकारी कर्मचारी होने के नाते कई बार दबाव के चलते न चाहते हुए भी कर्मचारी को समझौते की राह पर चलना पड़ता है। लेकिन यहां पर क्या बात शोचनीय है कि इन नौजवानों के पास ये हथियार कहां से आ रहे हैं जिनका प्रयोग कर वे डरा धमकाकर अनहोनी  घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इस पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ।इस अवसर पर उनके साथ प्रिं सुनीता कौशल, प्रिं शशिकिरण ,नरिंदर सिंह बरनाल प्रिं रामलाल, प्रिं  रवींद्र पाल सिंह चाहल ,प्रिंसिपल कुलवंत सिंह ,प्रिंअमरजीत सिंह भाटिया ,हेड मास्टर विजय कुमार, अरविंदर जीत सिंह, मुकेश वर्मा,पवन कुमार ,सरबजीत सिंह चट्ठा,सुरजीत सिंह,बलजिंदर सिंह ,गुरमीत सिंह भोमा, बख्शीस सिंह, तरसेम पाल शर्मा ,रवींद्रजीत सिंह पन्नू, सोम सिंह, सूबा सिंह, जितेंद्र सिंह ,दिलबाग सिंह ,बलराज सिंह बाजवा आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply