LETEST.. हल्का विधायक अरुण डोगरा ने दसूहा में सडकों के निर्माण का उद्घाटन करके लोगों को शिवरात्रि पर दिया तोहफा

दसूहा 11 मार्च (चौधरी) : हलका विधायक अरुण डोगरा ने दसूहा में विकास कार्य पहल के आधार पर करवा रहे है। जिससे शहर निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसलिए उन्होंने वीरवार को सड़कों का उद्घाटन किया।जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत न आए।दसूहा में विधायक ने बलगन चौक से संसापुर तक सड़क जो कि 20 किलोमोमीटर है सड़क बनाने का उद्घाटन किया। जिससे लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने कहा कि विधायक द्वारा समय समय पर विकास कार्यों को पहल के आधार पर करवाया जाता है। जिससे उनके इलाके में विकास कार्य लगातार हो रहे है। इसी तरह रंधावा तो कलारां गांव की सड़क के लिए 9 लाख रुपये,तक्खीपुर गांव की सड़क के लिए 12 लाख रुपये,इन तीनों सड़कों के निर्णाण कार्य के लिए कुल पांच करोड़ का पैकेज रखा गया है।जिसका उद्घाटन हलका विधायक ने वीरवार को किया। इस दौरान विधायक डोगरा ने कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर यह उनकी तरफ से लोगों की महाशिवरात्रि की तोहफा है।इस अवसर पर उनके साथ एसडीओ सतपाल सिंह पी डब्लयू डी,जेई यादविंदर सिंह, पार्षद राजन मेर,पार्षद राकेश बस्सी,पिंकी ठेकेदार,विक्की, डा. विनोद पार्षद,पार्षद सुच्चा सिंह,सुखविंदर सिंह पप्पू,चंद्र शेखर बंटी पार्षद,पार्षद योवन बस्सी,मार्केट कमेटी के
चेयरमैन नरिंदर टप्पू,ब्लाक प्रधान परमिंदर बिट्ट, मास्टर गुरमीत लाल,विनोद, बाऊ राम पार्षद आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply