एच डी एफ सी बैंक शाखा बुल्लोवाल ने लगाया लोन मेला


होशियारपुर 14 अक्तूबर(चौधरी) : एचडीएफसी बैंक शाखा बुुल्लोवाल की तरफ से आज गांव नंदाचौर में लोन मेले का आयोजन किया गया। जहां पर बैंक के लोन मैनेजर बलराम गुप्ता द्वारा स्थानीय लोगों को बैंक की अलग अलग सुविधाओं के बारे में अवगत करवााय।इस मौके लोन मैनेजर द्वारा किसान भाईयों को बैंक की विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताते हुए, कृषि लोन, कार लोन,मोटरसाइकिल लोन,गोल्ड लोन,ट्रेक्टर लोन आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर लोन मैनेजर बलराम गुप्ता, गांव के सरपंच राज कुमार,सहायक कर्मचारी कमलजीत सिंह,वसदेव, गुरप्रीत सिंह व अन्य शामिल थे।

Related posts

Leave a Reply