महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल भनवाल में लहराया राष्ट्रीय ध्वज

 
सुजानपुर 16 अगस्त(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : महाराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल भनवाल  में चेयरमैन अवतार सिंह कोहॉल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें झंडा लहराने की रसम लायंस क्लब हरमन सुजानपुर के महासचिव इंजीनियर विनय कुमार द्वारा की गई इस मौके पर चेयरमैन अवतार सिंह कोहाल ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी की बदौलत ही आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं

इसलिए हमें शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 के दौर में सभी लोगों को सोशल दूरी अपनाकर ही हर त्यौहार का आनंद लेना चाहिए तथा बच्चे बूढ़ों को जरूरी होने पर ही कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए इस मौके पर लॉयन रोहित महाजन मिंटॉ,राजेश कंडा,लॉयन विनोद महाजन,सतीश महाजन,सुभाष अबरोल,नवल किशोर, आरएस जसरोटिया आदि उपस्थित थे 

Related posts

Leave a Reply