मलिकपुर प्राइमरी हेल्थ सेंटर को नहीं होने दिया जाएगा शिफ्ट :विधायक जोगिंदर सिंह


हल्का भोआ में 15 पुलों का निर्माण जल्द हो जाएगा पूरा

सुजानपुर 7 सितंबर(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : मलिकपुर प्राइमरी हेल्थ सेंटर के शिफ्ट होने संबंधी समस्या को लेकर आज मलिकपुर के लोगों का शिष्टमंडल सुजानपुर में विधायक जोगिंदर पाल को उनके निवास स्थान पर मिला इस मौके पर सुरेंद्र सिंह लहरी, अतर सिंह, हरप्रीत सिंह ,दया सिंह ने बताया कि  उनका क्षेत्र नगर निगम में आ जाने के चलते वहां पर मलिकपुर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर को कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है उन्होंने हेल्थ सेंटर पर 10 गांव के लोग इलाज के लिए निर्भर है तथा आसपास के 8 किलोमीटर के लोग जहां पर इलाज के लिए आते हैं।

उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस मौके परमौक़े पर विधायक जोगिंदर पाल ने तुरंत एडीसी को फोन किया विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि मलिकपुर से हेल्थ सेंटर को शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने  हेल्थ मिनिस्टर से बात करेंगे तथा लोगों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि हलके के विकास के लिए पूरी तरह से  वचनबद्ध है उन्होंने कहा कि हलके में पुलों का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।
हल्के में 67 सड़कों का कार्य पास हो चुका है इन सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

उन्होंने कहा कि मलिकपुर से  कीड़ी तक रोड के लिए फंड जल्दी मंजूर करवा कर इसका कार्य शुरू करवा दिया जाएगा उन्होंने कहा कि हल्के में बिजली की समस्या के हल के लिए 2 से 66 केवी प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं जिसमें एक का कार्य पूरा हो चुका है   उन्होंने कहा कि  देश की मोदी सरकार की ओर से जनता से वादा किया गया था कि हर वर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार दिया जाएगा लेकिन रोजगार देना तो दूर है हलके के सांसद सनी देओल युवाओं को मिलना भी दिया जरूरी नहीं समझते हैं उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खतरा नहीं उतरी है कि सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है   

Related posts

Leave a Reply