सरकार की हिदायतों का पूर्ण तौर पर पालन, माता चिंतपूर्णी मंदिर में वार्षिक मेला धूमधाम से करवाया

माता चिंतपूर्णी मंदिर में वार्षिक मेला धूमधाम से करवाया
होशियारपुर, 30 जून (आदेश ): बस्सी बल्लो माता चिंतपूर्णी मंदिर में वार्षिक मेला धूमधाम से करवाया गया। सुबह 11 बजे हवन यज्ञ किया गया, जिसके बाद झंडे की रस्म अदा की गई। इस दौरान अंकुश देवा जी ने माता का गुणगान किया।

अश्विनी शर्मा (छोटा)
इस दौरान सरकार की हिदायतों का पूर्ण तौर पर पालन किया गया। इस मौके पर अंकुश देवा जी ने कहा कि पिछले कुछ समय से कोराना वायरस सारे विश्व में फैला हुआ है, जिसके चलते सारा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे बचाव के लिए प्रशासन व सरकार की तरफ से कुछ हिदायतें जारी की गई है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए क्योंकि अगर इन नियमों का पालन करेंगे जहां अपना बचाव होगा, वहीं परिवार के साथ साथ समाज का भी बचाव होगा। उन्होंने प्रभु के चरणों में सभी के भले की कामना के साथ साथ कोरोना से मुक्ति दिलाने की भी प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने आए हुए श्रद्धालुआें को आर्शीवाद भी दिया। इस मौके पर सरपंच सोहन लाल, नरिंदर कुमार, मुनीष शर्मा, कृष्ण कुमार आनंद, अजय कुमार, बिल्लू पंच, बिट्टू, मैंहगा राम शर्मा, अश्विनी शर्मा (छोटा), सरदारी लाल, राम जी, सोढी संत(हरीयां बेला वाले), विनोद कुमार, कैप्टन अश्वाश, आेम प्रकाश, अशोक घई, काका प्रधान,  पवन शर्मा, साजन, मनोज, जोतन, गोबिंद, मनीष, आनंद व अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply