ज़िले में उत्पादन ज्यादा और सैलर कम होने से पेश आती समस्या के समाधान को लेकर किसान मोर्चा ने डिप्टी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

(डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल को मांग पत्र देते ज़िला प्रधान शाम लाल व अन्य)

बोले : जिले के बाहरले सैलरों को भी धान की खरीदारी करने की दी जाए मंजूरी

क्षेत्र में 27000 हजार हेक्टेयर होती है धान की खेती,4 के करीब सैलर करते है खरीद

घरोटा  7 अक्टूबर (शम्मी महाजन) : किसान मोर्चा के शिष्टमंडल ने डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल को  जिले के बाहरले सेलेरो को  खरीद की इजाजत देने की मांग की है। जिससे प्रत्येक वर्ष मंडियों में किसानों के होते शोषण पर रोक लग सके।

(मांग पत्र देने से पहले शिष्टमंडल)

डिप्टी कमिश्नर पठानकोट संयम अग्रवाल को ज्ञापन देते किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शाम लाल शर्मा ने कहा कि पठानकोट जिले में 27000 हजार हेक्टेअर  भूमि पर धान की फसल की खेती होती है।जिस में 2000 हेक्टेअर अलग अलग प्रकार की बासमती और 25000 हेक्टेयर धान की खरीद होती है। उन्होंने कहा कि जिले में 4 के करीब सैलर है, जबकि धान की फसल का उत्पादन अधिक है। सेलेरो की कमी के चलते वह अपनी मनमानी करते हैं।जिसका खामियाजा हर वर्ष किसानों को  बुकटना पड़ता है। 

ज़िला प्रधान शाम लाल व जनरल सचिव रणधीर सिंह ने कहा कभी  डिस कलर और कभी नमी की मात्रा अधिक होने के नाम पर ₹100 से ₹200 तक का कट लगाया जाता है। जिसका फायदा बिचौलिए उठाते हैं और नुकसान किसानों को होता है। किसान मोर्चा जिला प्रधान शाम लाल ने उक्त समस्या  के साथ  वरदाने की कमी दूर करने और खरीद प्रबंधों को सुचारु करने की मांग की है। जिस से किसानों को पेश आ रही समसया का समाधान हो सके। इस अवसर पर जिला जनरल सचिव रणजीत सिंह डडवाल, रघुवीर सिंह, संजीव मन्हास,  मंडल प्रधान दयाल सिंह, दिलीप सिंह, गजेंद्र सिंह, पुनीत महाजन, सुरेंद्र सैनी, रविंदर मोहन, कमलजीत गोल्डी समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply