मईयां जी के खुल गए द्वार भेंट की शूटिंग मां वैष्णों धाम मंदिर में हुई

मईयां जी के खुल गए द्वार भेंट की शूटिंग मां वैष्णों धाम मंदिर में हुई
होशियारपुर, 04 जुलाई (CDT NEWS) : मईया जी के खुल गए द्वार भेंट की शूटिंग आज मां वैष्णों धाम मंदिर होशियारपुर में हुई। मईया जी असीं नौकर तेरे प्रबंधक कमेटी के प्रधान शाम लाल , विजय कश्यप व मीडिया प्रभारी अश्विनी छोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि मईया जी के खुल गए द्वार भेंट को मधुर आवाज में गाया है. कलाकार विशाल कतना ने तथा अपनी कलम से लेखक कुमार विनोद ने लिखा है। कैमरामैन लवली अतरी व वीडियो डायरैक्टर सचिन पंडित ने वीडियो पर काम किया है जबकि कृष्ण लाल कतना डायरैक्टर है। उन्होंने बताया कि भेंट को सुनकर मन को आनंद व शांति मिलती है। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी की ओर से कलाकार व अन्य टीम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंगा माही, अमरजीत शर्मा, विनय खन्ना, विकास कतना, बिंदर सैनी, दीपक खन्ना, मोहित खन्ना, अंजू पवन शर्मा, 

Related posts

Leave a Reply