LATEST: पूजा-अर्चना भी कर दी पर मंत्री अरोड़ा के पास ट्यूबवेल का बटन दबाने का भी समय नहीं, लोग सड़कों पर…READ MORE

होशियारपुर (आदेश )
मोहल्ला भीम नगर वार्ड नंबर 17  में पीने वाले पानी के ट्यूबवेल को ना चालू करने के कारण लोगों में भारी रोष: पूर्व पार्षद रीना
कहा :कि मंत्री जी के पास ट्यूबवेल  का बटन दबाने का भी समय नहीं है।
मोहल्ला भीम नगर वार्ड नंबर 17  में पीने वाले पानी का  ट्यूबल 2 महीने से तैयार होने के बाद भी  चालू नहीं किया गया है। पिछली अकाली-भाजपा सरकार के समय 2017 में ट्यूबवेल   लगाया गया था तथा  अमृत स्कीम के द्वारा 2 महीने से  ट्यूबवेल  बिल्कुल तैयार होने के बाद भी चालू नहीं है।

पार्षद रीना ने ट्यूबवेल   की पूजा-अर्चना भी कर दी थी। पार्षद रीना  द्वारा कहा गया है  कि वह और उनके पति विनय कुमार श्री रंजीत सिंह  एस.सी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन  को कई बार मिले  हैं और बेनती  कर चुके हैं कि ट्यूबवेल   को  चालू  करवाया जाये लेकिन एस.सी साहब  ने कहा कि मंत्री जी से उद्घाटन करवाने  के बाद सोमवार को ट्यूबवेल  चालू करवा देंगे परंतु ऐसा उन्होंने कई बार कहा है। आज भीम नगर के मोहल्ला निवासियों में रोष है कि जब ट्यूबवेल  लग गया है तो लोग पानी से प्यासे क्यों मर रहे हैं। लोग पार्षद रीना से आकर पूछते हैं कि ट्यूबवेल चालू क्यों नहीं हुआ है तो पार्षद रीना का  कहना है कि मंत्री जी के पास ट्यूबवेल का बटन दबाने का भी समय नहीं है। पार्षद रीना ने कहा कि अगर ट्यूबवेल जल्दी से जल्दी चालू नहीं करवाया गया तो लोग सड़कों पर  उतरने के लिए मजबूर हो  जाएंगे, जिसका जुम्मेबार प्रशासन होगा।  

Related posts

Leave a Reply