विधायक आदिया ने 70 लाख रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में बनने वाली गलियों,नालियों का किया उद्घाटन

हरियाना / गढ़दीवाला 12 जनवरी(चौधरी ) : कस्बा हरियाना वार्ड नंबर 1 ढोलबाहा रोड में कांग्रेसी वर्करों द्वारा विशेष प्रोग्राम करवाया गया। प्रोग्राम में पूर्व कांग्रेस जिला प्रधान और हल्का विधायक श्याम चौरासी पवन कुमार आदिया विशेष तौर पर उपस्थित हुए ।उन्होंने प्रोग्राम में विकास कार्यों को जारी रखते हुए करीब 70 लाख रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में बनने वाली गलियों,नालियों का उद्घाटन किया ।लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार पंजाब और हल्का श्याम चौरासी विकास के कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं आने देगी ।साथ में कहा कि कस्बा हरियाना की तस्वीर बदल दी जाएगी ।करोड़ों रुपए की ग्रांट जारी की जा चुकी है ।साथ उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि काले कानून लाकर केंद्र सरकार देश के किसानों ,मजदूरों और पंजाब को बर्बादी की ओर धकेल रही है। मौजूदा केंद्र में स्थित भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है ।प्रोग्राम के बीच जोगिंदर कवि ने केंद्र सरकार के विरुद्ध अपनी हस्तलिखित कविताएं सुनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया ।इस अवसर पर सौरभ आदिया, एस उ मैडम प्रियंका अग्रवाल, वार्ड नंबर 1 उम्मीदवार सविता कुमारी, ठेकेदार राजेश हैप्पी ,विशाल मरवाहा, पूर्व पार्षद और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश बहल, पूर्व पार्षद सुनील कपिला, पूर्व पार्षद रमन कुमार, पूर्व पार्षद शशि कुमार ,पूर्व पार्षद गुरदेव कौर ,प्रसिद्ध समाज सेवक हिमांशु कौशल, गुरदर्शन सिंह बिट्टू ,बूटा राम गिल, शक्ति सिंह, मनीष कालिया, बलवंत राय गोपी, रमन ओहरी, अनिल सुमरा, रीना सिंह सरपंच शेरपुर पक्का ,सुधांशु मिश्रा, आकाश कुमार आदि भारी संख्या में कांग्रेसी वर्कर उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply