LATEST: विधायक अमित विज ने प्लस टू जिला टॉपर कनिका शर्मा को ₹11000 देकर किया सम्मानित

विधायक अमित विज ने प्लस टू जिला टॉपर कनिका शर्मा को ₹11000 देकर किया सम्मानित

पठानकोट, 22 जुलाई ( राजन ब्यूरो )
 
                    पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के जिला पठानकोट टॉपर कनिका शर्मा को विधायक अमित विज ने विशेष रुप से सम्मानित किया उन्होंने टॉपर कनिका शर्मा को ₹11000 व गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया विधायक अमित विज ने कहा की कनिका शर्मा ने शानदार उपलब्धि हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम बढ़ाया है उन्होंने कहा कि आज लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल कर रखी है व कनिका महिला सशक्तिकरण की सशक्त उदाहरण है.
 
उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा के लिए भी विशेष रूप से अग्रसर है और इस छात्रा की आगामी उच्च शिक्षा हेतु विद्यार्थी को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी विधायक अमित विज ने कहा कि यूनिवर्सिटी कॉलेज पठानकोट में निकटवर्ती गांव से बसें चलाई जाएंगी ताकि विद्यार्थियों को आने जाने में किसी प्रकार का व्यवधान न हो
 

पठानकोटमें विद्यार्थियों को हर संभव सहायता

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जीएम रोडवेज से भी बातचीत की जाएगी विधायक अमित विज न कहां की पठानकोट मैं विद्यार्थियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी उन्होंने  सभी विद्यार्थियों को  मुबारकबाद दी वहीं से आह्वान किया कि वह अपना कार्य पूरी लगन निष्ठा व कर्तव्य परायणता के साथ करें इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सलारिया प्रिंसिपल कमलजीत कौर कनिका के माता पिता सुखदेव व कंचन भी उपस्थित थे

Related posts

Leave a Reply