बुरी खबर : विधायक अंगद सिंह के पीए विक्की का कोरोना के चलते निधन, शुगर भी थी

विधायक अंगद सिंह के पीए विक्की का
कोरोना के चलते निधन, शुगर भी थी
 
नवांशहर, 1 मार्च (जोशी)
नवांशहर से विधायक अंगद सिंह के पीए राकेश कुमार विक्की की मौत हो गई है। वे पिछले कुछ दिनों से डीएमसी लुधियाना में दाखिल थे तथा कोरोना से
संक्रिमत थे। स्व. राकेश कुमार विक्की चुनाव वाले दिन कोरोना की चपेट में आए थे तथा तब से अस्पताल में
उपचारधीन थे। वे 42 वर्ष के थे।
 
स्व. विक्की के निधन पर विधायक अंगद सिंह, जिला प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन
सतबीर पल्ली झिक्की, नगर कौंसिल पूर्व प्रधान ललित मोहन पाठक, बोबी तनेजा, गुरबख्श सिंह खालसा, शंकर दुग्गल, परम खालसा, वरिंदर चोपड़ा, तरसेम लाल, बलविंदर मुंबला, विनोद पिंका, बलविंदर कुमार, गगन अग्निहोत्री, रोहित चोपड़ा, जयदीप जांगड़ा, रोमी खोसला, डा. कमल, रमन उम्मट, महिंदर सिंह डीएसपी आदि ने प्रकट किया है।
 

Related posts

Leave a Reply