DEVELOPMENTAL NEWS: विधायक डॉक्टर चब्बेवाल ने 430 परिवारों को व्यक्तिगत कैटल शैडों के लिए जारी किए 2.75 करोड़

विकास व तरक्की के हर पहलु पर हो रहा है कार्य: डा. राज कुमार

कैटल शैडों के लिए 2.75 करोड़ के फंड जारी किए

चब्बेवाल /  (होशियारपुर (आदेश ) चब्बेवाल हल्के के गांवों को विकसित करना व तरक्की के रास्ते पर लेकर जाने के लिए व हल्का निवासियों को बेहतर बुनियादी सहूलितें देना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इन शब्दों के साथ डा. राज कुमार ने गांव पट्टी वासियों को संबोधन किया। इस मौके पर वह गांव पट्टी में आयोजित एक बैठक में होशियारपुर ब्लाक-2 के चब्बेवाल हल्के के गांवों की पंचायतों व गणमान्यों के साथ रूबरू हुए।

डा. राज ने इस मौके पर इन गांवों के 430 परिवारों को व्यक्तिगत पशु शैडों के लिए 2.75 करोड़ रुपए के फंड जारी किए। इस अवसर पर पट्टी के सरपंच छिंदर पाल कोच ने विधायक डा. राज का धन्यवाद करते कहा कि उनकी अपने हल्के के प्रति व हल्का वासियों प्रति सेवा भावना से उनके सभी सहयोगी व हल्का निवासी बहुत प्रभावित है। इस अवसर पर सरपंच शिंदर पाल, कैप्टन सोहन लाल, गुरचरन सिंह, सोहन सिंह, परमजीत सिंह, हरबंस सिंह, राजा सिंह आदि मौजूद थे। 

Related posts

Leave a Reply