मोहल्ला निवासियों ने गली निर्माण कार्य पर जताया विरोध

बोले : पक्की गलियों को तोड़कर बनाने की बजाय जो सड़कें गलियां खराब है पहले उसे बनाए नगर कौंसिल

 सुजानपुर 24 जुलाई( राजिंदर सिंह राजन, अविनाश) :
नगर कौंसिल द्वारा गली के निर्माण कार्य को शुरू करने से पहले ही मोहल्ला वासियों ने किया विरोध मोहल्ला वासी मोहन सिंह,आशारानी,विमला देवी,अमरिंदर सिंह,सतपाल, सोनू, राजेश,कविता आदि का कहना है कि उनके घर के पास जो गली है वह बिल्कुल पक्की है और कहीं से भी टूटी हुई नहीं है काउंसिल द्वारा इस गली तोड़ना शुरू करने पर मोहल्ला वासियों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया गया।

उन्होंने कहा कि जहां पर गलियां टूटी हुई हैं वहां पर कौंसिल द्वारा किसी तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा और जो गलियां साफ और पक्की हैं उन्हें तोड़ कर फिर से बनवाना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा ऐसे काम करके काउंसिल द्वारा पैसों का गलत इस्तेमाल करके सरकारी खजाने का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है मोहन सिंह ने कहा कि पुल नंबर 4 से लेकर 5 तक विवेकानंद पार्क वाली रोड जो बहुत ही खस्ता हालत में है एवं लोगों का काफी संख्या में वहां से आना जाना भी है कौंसिल को चाहिए कि पहले उसे रिपेयर करवाया जाए या  वहां नई सड़क बनवाई जाए उन्होंने कार्यकारी अधिकारी से मांग की है कि इस पक्की सड़क को ना तोड़ा जाए

Related posts

Leave a Reply